Wednesday, February 22, 2012

गुरूद्वारा नानकसर में कीर्तन समागम की तैयारियां पूरी

सिरसा,(थ्री स्टार): श्री गुरूद्वारा नानकसर ठाठ बाजेकां में कल 23 फरवरी को आयोजित होने वाले समागम कीर्तन समारोह को लेकर पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। यहां पर श्री गुरू ग्रंथ साहिब का प्रकाश हो चुका है तथा निरंतर पाठ पूजा चल रही है। गुरूद्वारा के मुख्य सेवक बाबा सुखदेव सिंह के मार्ग दर्शन में आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में दूर दराज से अनेक रागी जत्थे गुरू की महिमा का गुणगान करेंगे। पिछले दो सप्ताह से इस नए गुरूद्वारे के भवन निर्माण कार्य तेजी से चलाया जा रहा है और भारी संख्या में श्रद्धालु कार सेवा कर रहे हैं। इस गुरूद्वारे की स्थापना, भवन निर्माण श्रीगुरू ग्रंथ साहिब के प्रकाश में क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ हयोग दिया है। श्रद्धालुओं के जोश तथा श्रद्धा भावना से ही इतनी शीघ्रता से भवन निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है। वीरवार को इस गुरूद्वारा परिसर में भव्य कीर्तन समागम में क्षेत्र के श्रद्धालु भारी संख्या में भाग लेंगे तथा गुरू के प्रति अपनी आस्था प्रकट करेंगे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए श्रद्धालुओं की अलग अलग डयूटियां लगाई गई हैं। मुख्य सेवक बाबा सुखदेव सिंह ने बताया कि इस समारोह को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है तथा आयोजन को सफल बनाने में सभी श्रद्धालु दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP