Monday, February 20, 2012

विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी: गोपाल कांडा

सिरसा,(थ्री स्टार): गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में धन की कमी आडे नहीं आने दी जाएगी। सभी 31 वार्डों और गांवों के समग्र विकास के लिए करोड़ों रुपये की राशि मंजूर की जा चुकी है। जिनसे गलियों, सड़कों के निर्माण के साथ-साथ अन्य विकास कार्य करवाए जाने हैं। कांडा आज कंगनपुर रोड के नजदीक वार्ड नंबर 9 में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा का आयोजन जिला कांगे्रस बीसी सैल के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष चौधरी द्वारा किया गया। वार्ड में पहुंचने पर सुभाष चौधरी, साहब राम कुलरिया, सुखबीर सिंह, कमल, रमेश चौधरी, अश्वनी कुलरिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने गृहराज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा गोपाल कांडा गोबिंद कांडा का सदैव साथ देने का वचन दिया। इस अवसर पर सुभाष चौधरी की मांग पर गृह राज्यमंत्री ने हैल् ग्रुप चेरिटेबल ट्रस्ट को पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। जनसभा को संबोधित करते हुए गृह राज्यमंत्री ने कहा कि सिरसा के सभी वार्डों में गलियों के निर्माण के लिए नगर परिषद और नगर सुधार मंडल को साढ़े 10 करोड़ की राशि जारी की गई है। इसके अतिरिक्त जिला विकास योजना के तहत ग्रामीण गलियों के लिए 96 लाख रुपये जारी किये गये हैं। कांडा ने कहा कि दर्जनों गांवों में जिम का सामान उपलब्ध करवा दिया गया है और खेल स्टेडियम बनवाए जा रहे हैं। कांडा ने कहा कि रानियां रोड का निर्माण कार्य शीघ्र संपूर्ण हो जाएगा और इसी के साथ-साथ डिंग से जोधकां, सलारपुर से खाजाखेड़ा मोड तथा शेरपुरा से चाडीवाल होती हुई चौपटा स्टेट हाईवे की सड़क का निर्माण कार्य के लिए राशि मंजूर की जा चुकी है। इसके पश्चात गृह राज्यमंत्री ने आईटीआई रोड पर श्री वाल्मीकि समाज धर्मशाला का शिलान्यास किया और धर्मशाला निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। चंडीगढिय़ा मोहल्ले में शिशु पाल चिंडालिया, सिकंदर अटवाल, शांति स्वरूप, राजकुमार चौहान, महेन्द्र टाक, दीपक उर्फ काका ने नज़ूलैंड की भूमि की रजिस्टरी करवाने की मांग गृह राज्यमंत्री के समक्ष रखी। जिस पर श्री कांडा ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए कहा कि इस पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, प्रेम शर्मा, सूरत सैनी, पार्षद गुरनाम सिंह, राजेश खगनवाल, हुक्म चंद वर्मा, रानी रंधावा, भूपेश गोयल, कृष्ण मुंजाल, राजेन्द्र मकानी, तरसेम गोयल, राजेन्द्र पप्पू, महेन्द्र सेठी, राजेन्द्र जिंदल ठेकेदार, राजू सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP