Wednesday, February 22, 2012

समाजसेवी संस्था 'सूर्या' द्वारा नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान का शुभारम्भ

सिरसा,(थ्री स्टार): समाजसेवी संस्था 'सूर्या' द्वारा नाबार्ड अनुदान स्कीम के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बच्चों की नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा के लिए गत दिवस स्थानीय हुडा काम्पलैक्स में नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर नाबार्ड के उपमहाप्रबन्धक जसपाल सिंह तथा संस्था के प्रभारी प्रकाश गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए संस्था के सचिव जस्सा सिंह ने बताया कि पहले बैच में 30 प्रशिक्षुओं को शामिल किया गया है जिन्हें कम्प्यूटर सम्बन्धी जानकारी नि:शुल्क दी जाएगी। इस अवसर पर अशोक धूडिय़ा, बिमला देवी, गुरप्रीत कौर, गुरशरण सिंह, कुलवन्त सिंह, सुनीता गुप्ता, भगवान दास गोयल, रामकिशन गोयल, अनिता गोयल, निर्मल सिंह, सी.एल. गर्ग, सूरज प्रकाश तथा सुशील आदि उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP