लायन्य क्लब सिरसा अमर ने पीडि़त महिला के ईलाज के लिए दिया 50000 रूपये का चैक
सिरसा,(थ्री स्टार): लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा कैन्सर से पीडित महिला श्री
मति रानी देवी को उसके ईलाज के लिए 50000 रूपये का चैक स्थानीय तारा बाबा कुटिया में प्रदान किया गया। यह जानकारी क्लब के सचिव लायन भारत भूषण ऐलावादी ने दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के गृह राज्य मंत्री माननीय गोपाल काण्डा ने श्री मति रानी देवी के पति खेम चन्द को 50000 रूपये का चैक प्रदान किया। इस अवसर पर माननीय गोपाल काण्डा ने कहा कि लायन्स क्लब सिरसा अमर समाज-सेवा व पीडितों और जरूरतमंदों की सहायता करने में अपना महत्तवपूर्ण योगदान दे रही हैं जिसके लिए क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मानव की सेवा करने का अर्थ हैं हम परमात्मा की ही सेवा कर रहे हैं तथा हमें हर वक्त सेवा करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईलाज के लिए और पैसों की जरूरत हो तो वह मदद करने के लिए तैयार हैं। इस अवस पर क्लब के चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला,प्रधान इन्द्र कुमार गोयल, नगरपार्षद गुरनाम सिंह, श्याम लाल गोयल,सुरेश कुमार गोयल, भारत भूषण ऐलावादी, तरसेम लाल गोयल, लक्ष्मण गुर्जर, महेन्द्र सेठी उपस्थित थे। श्री खेम चन्द ने क्लब के सदस्यों का व गृह राज्य मंत्री गोपाल काण्डा एवं श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिन्द काण्डा का आभार व्यक्त किया।
0 comments:
Post a Comment