Saturday, February 11, 2012

शिविर में 170 मरीजों के हुए नेत्र जांच

सिरसा,(थ्री स्टार): श्री तारा बाबा चेरिटेबल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा अस्पताल परिसर में साप्ताहिक शनिवार को आंखों की जांच व ऑप्रेशन का नि:शुल्क शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महिप बांसल की सहयोगी टीम द्वारा आंखों की जांच की गई। अस्पताल के प्रवक्ता गुरूराज करन सिंह ने बताया कि इस शिविर कुल 170 मरीजों की नेत्र जांच की गई तथा इनमें से 34 मरीजों का मोतियाबिंद के ऑप्रेशन के लिए चयन किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इन मरीजों के ऑप्रेशन श्री तारा बाबा चेरिटेबल अस्पताल, सिरसा में नि:शुल्क किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऑप्रेशन वाले मरीजों के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था व दवाईयां तथा काले चश्में अस्पताल की ओर से नि:शुल्क दिये जाएंगे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP