Wednesday, April 27, 2011

मानव संसाधन के समुचित विकास के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण कड़ी: तंवर

सिरसा,(थ्री स्टार): शिक्षा के बिना देश प्रदेश की उन्नती नहीं हो सकती। शिक्षित व्यक्ति ही समाज राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सकता है। यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने कही। सांसद तंवर आज पन्नीवाला मोटा स्थित चौ. देवी लाल मैमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज के वार्षिक समारोह तक्ष इलेवन में उपस्थित विद्यार्थियों एवं लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। सांसद तंवर ने कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर किया। संस्थान में पहुंचने पर निदेशक डॉ देवेन्द्र सिंह मोर ने उनका स्वागत किया और संस्थान में चल रहे विभिन्न कोर्सो के बारे में उन्हें जानकारी दी। वार्षीक समारोह में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जिनका उपस्थित लोगों ने भरपूर आनन्द उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश पूरे उत्तरी भारत में एक शिक्षा हब के रूप में उभर कर सामने आया है। यह सब श्रीमति सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। सांसद ने कहा कि मानव संसाधन के समुचित विकास के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण कड़ी है इसलिए सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम को लागू किया है। 6 से 14 वर्ष तक के शिक्षा से वंचित लगभग आठ करोड़ बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा सभी बच्चों के लिए भी अनिवार्य शिक्षा का लक्ष्य रखा गया है। डा. तंवर ने कहा कि सिरसा जिला में बालिकाओं में निरक्षरता का अंधेरा दूर करने के लिए भी चौपटा, रानियां, ऐलनाबाद, डबवाली, कालांवाली,औढ़ा खंडों में एक-एक कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल और मॉडल स्कूलों की स्थापना की जाएगी। कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूलों में लड़कियों को स्कूलों में ही पढऩे ठहरने की सुविधाएं निशुल्क मुहैया होगी। इन स्कूलों के निर्माण पर पांच करोड़ रुपए की राशि प्रति स्कूल खर्च होगी। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में प्रदेश में सबसे अधिक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ आज हरियाणा खेलों के मामले में भी काफी आगे है। जिला खेल विभाग द्वारा जिला में 20 स्टेडियमों के निर्माण का मामला मुख्यालय को भेजा गया है। इसके साथ-साथ फूलकां में खेल अकादमी स्थापित करने की दिशा में भी तेजी लाई जा रही है। वहीं सिरसा संसदीय क्षेत्र में भी फुटबाल अकादमी खोलें जाने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है जिससे सिरसा और फतेहाबाद दोनों जिलों के फुटबाल खिलाडिय़ों को काफी फायदा पहुंचेगा। डा तंवर ने कहा कि देश समाज की प्रगति उसके नागरिको की शिक्षा के स्तर पर निर्भर करती है। एक उच्च शिक्षा प्राप्त नागरिक बेहतर ढ़ंग से परिवार देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बन सकता है। आगामी पांच सालों में शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा का स्थान देश ही नहीं अपितु विश्व मानचित्र में अंकित होगा। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य बच्चो पर ही निर्भर करता है। जिस देश के बच्चे अधिक शिक्षित होगे, वह देश प्रदेश उन्नती के पथ पर उतना ही अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने शिक्षा के गांव-गांव में प्रचार प्रसार के लिए विशेष नीतियां बनाई है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चे भी अधिक शिक्षा ग्रहण कर सके। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ऐसी योजनाऐं बनाई जा रही है जिनके तहत 50 करोड़ बच्चो को तकनीकि प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकेगें। उन्होंने कहा कि 12 वीं पंचवर्षीय योजना में सबसे ज्यादा शिक्षा पर खर्च करने के बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि 4200 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 46 हजार करोड़ रूपये उच्च शिक्षा पर केन्द्र सरकार द्वारा खर्च किया जा रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र की सरकार का प्रयास है कि देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो। इसके लिए सरकार ने मनरेगा जैसी योजनाओं को लागू कर गरीब बेरोजगारों को रोजगार देकर आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य किया है। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा,ब्लॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहत्ता, लादू राम पूनिया,आनन्द बियानी,पार्षद रमेश मेहता, सुरजीत बहावदीन, तेजभान पनिहारी, तिलकराज चन्देल,भूपेंद्र राठौड़,रमन सर्राफ, रामपाल दड़बी, मनदीप कसवां, जगसीर मिठड़ी, सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP