बहुजन समाज पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए एक दिवसीय कार्यकर्ता अधिवेशन 29 को
सिरसा,(थ्री स्टार): हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर एवं चण्डीगढ़ सहित उत्तरी जोन में बहुजन समाज पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए आगामी 29 मई को प्रात: 11 बजे चण्डीगढ़ के रैली ग्राउंड में एक दिवसीय कार्यकर्ता अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में बसपा के अनेकों पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए बसपा के हिसार जोन प्रभारी व पूर्व प्रदेश महासचिव मूलचन्द राठी व रामसिंह प्रजापति ने बताया कि अधिवेशन को सफल बनाने के लिए पूरे जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं तथा प्रत्येक जिला स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इस सम्बन्ध में श्री राठी ने आमजन से 29 मई का आयोजित कार्यक्रम में अधिक-से-अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।
0 comments:
Post a Comment