Friday, March 4, 2011

सिख समुदाय ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम एडीसी को सौंपा ज्ञापन

सिरसा,(थ्री स्टार):जिला रेवाड़ी के गांव होज चिल्लड़ में वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों में मारे गए सिखों के मामले को लेकर आज सिख संगतों ने शहर में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एडीसी को एक ज्ञापन भी सौंपा। सिख संगतों का यह प्रदर्शन दसवीं पातशाही गुरुद्वारे से शुरू हुआ जो शहर के मुख्य बाजारों से होता हुआ लघु सचिवालय परिसर तक पहुंचा। यहां सिख संगतों के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम पर एडीसी पंकज यादव को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के जरिए उन्होंने मांग कि गांव होज चिल्लड़ में दंगा भड़काने वालों ने 32 सिखों को निर्दयतापूर्वक मार डाला। इस जघन्य हत्याकांड के सिलसिले में उस दौरान पुलिस विभाग द्वारा कुछ लोगों के खिलाफ एपआईआर दर्ज भी की गई मगर इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की। इस बात को लेकर सिख संगतों में मलाल है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो समूचे प्रदेश में आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। इस प्रदर्शन से पूर्व गुरुद्वारा में एक रोष सभा हुई। सभा की अध्यक्षता दसवीं पातशाही गुरुद्वारे के प्रधान प्रकाश सिंह साहुवाला ने की। साहुवाला ने उक्त घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद सभी सिख संगत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, एसजीपीसी के पूर्व सदस्य बलकौर सिंह कालांवाली, शेर सिंह मल्लेवाला, सुरेंद्र सिंह विर्क, कश्मीर सिंह करीवाला, जसवीर सिंह जस्सा, हरदयाल सिंह गदराना, हरजिंद्र सिंह बोगल के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे जहां सभी ने ज्ञापन सौंपा।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP