Monday, March 7, 2011

कांग्रेस शासन में बढ़ रहे अपराधों के कारण जनता भयग्रस्त:जैन

सिरसा,(थ्री स्टार): हरियाणा में कांग्रेस के शासन में लगातार बढ़ रहे अपराधों के कारण प्रदेश की जनता भयग्रस्त हो चुकी है और घरों से बाहर निकलने से डरने लगी है। यह बात इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन ने एक बयान जारी करते हुए कही। श्री जैन ने कहा कि पूरे प्रदेश में रोजाना लुटमार, चोरी व हत्याओं की घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस प्रशासन चैन की नींद सो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का गृहक्षेत्र भी अपराधों की घटनाओं से मुक्त नहीं है। इनेलो नेता ने सिरसा का जिक्र करते हुए कहा कि सिरसा में पिछले दिनों में लगभग एक दर्जन से अधिक चोरी, लुटमार व हत्याओं की घटनाएं हो चुकी है लेकिन पुलिस अभी तक अपराधियों को पकड़ नहीं पाई जिससे सिरसावासियों में भय पाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार सिरसा के बैंक में चोर लाखों रुपए की चोरी करके फरार हो गए और पुलिस ताकती रही इससे पुलिस प्रशासन की कानून व्यवस्था की पोल खुलती है। उन्होंने आंशका व्यक्त की कुछ घटनाओं में पुलिस की मिलीभगत हो सकती है। श्री जैन ने कहा कि पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ कर उन्हें बेवजह पूछताछ के नाम पर प्रताडि़त करती हैं जबकि असली अपराधी पुलिस थानों में कुर्सियों पर बैठे नजर आते है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गुंडों का विकास हो रहा है लेकिन वास्तविक विकास के कार्य ठप्प पड़े है। सड़कों का बुरा हाल है और जगह-जगह सड़कों में गुड्डे पड़े हुए है जबकि कांग्रेस सरकार विकास के झूठे दावे पेश करती है। कांग्रेस सरकार का जनता के हितों से कोई लेना-ेदेना नहीं है ओर सरकार में बैठे मंत्री प्रदेश के खजाने को दोनों हाथों से लूट रहे है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP