Friday, March 4, 2011

सांसद तंवर आज सिरसा में

सिरसा,(थ्री स्टार): सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा.अशोक तंवर अपने दो दिवसीय दौरे पर 5 व 6 मार्च को सिरसा आएगें और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरक्त करेगें। यह जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह ने बताया कि सांसद तंवर प्रात: 9:00 गांव बाजेकां, 10:00 बजे फूलकां, 11:00 कंवरपुरा, दोपहर 12:00 बजे कु सूम्बी में ग्रामीण जन सभाओं को सम्बोधित करेगें और लोगों की समस्या सुनेगें। दोपहर 1:00 बजे सांसद तंवर शेरपुरा की गौशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शिरक्त करेगें। दोपहर 2:00 बजे सांसद तंवर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (बॉयज) व 4:00 बजे राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरक्त करेगें। उन्होंने बताया कि सांय 5:00 बजे डा. तंवर नई अनाज मण्डी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह महोत्सव में शिरक्त करेगें। 6 मार्च को सांसद तंवर प्रात: 8:30 बजे अपने निवास स्थान पर संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनेगें। तत्पश्चात वे सिरसा में आयोजित विवाह समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचेगें। उन्होंने बताया कि दोपहर 12:30 बजे वे फतेहाबाद के गांव धांगड के शिव मंदिर में आयोजित मूर्ति स्थापना समारोह में भाग लेगें। 1:30 बजे वे रतिया में घग्घर पुल के नजदीक खिलाडिय़ों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शिरक्त करेगें। सांसद तंवर 4:00 बजे नरवाना क्षेत्र के गांव बरटा में आयोजित विशाल कबड्डी टूर्नामैंट का शुभारंभ करेगें और वे नरवाना और गांव बदनपुर में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में शिरक्त करेगें।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP