पूर्व सैनिक रक्षा पैंशनरों की वार्षिक पहचान 2011-12 के लिए कैम्प का आयोजन 7 तक
सिरसा,(थ्री स्टार): रक्षा पैंशन संवितरण अधिकारी (डी.पी.डी.ओ.) हिसार द्वारा सिरसा जिला के रक्षा पैंशनरों की वार्षिक पहचान आगामी 4 से 7 अप्रैल तक होगी जिसके अन्तर्गत 4 एवं 5 अपै्रल स्थानीय बरनाला रोड स्थित जिला सैनिक बोर्ड परिसर, 6 अप्रैल को डबवाली में बठिंडा रोड स्थित पी.डब्ल्यू.डी. रैस्ट हाऊस तथा 7 अप्रैल को कालांवाली स्थित महाजन धर्मशाला में वार्षिक पहचान की जाएगी। यह जानकारी देते हुए भारतीय सैनिक कल्याण संगठन के प्रधान रघुवीर सिंह ने हिसार से पैंशन प्राप्त करने वाले सभी पैंशनरों से अपील की है कि वे सरपंच अथवा नगरपार्षद की मोहर एवं हस्ताक्षरयुक्त छपे हुए निर्धारित फार्म पर अपना जीवन प्रमाण-पत्र और पैंशन बुक साथ लेकर उपरोक्त कार्यक्रमानुसार कैम्प में पहुंचकर अपनी वार्षिक पहचान करवाएं। उन्होंने जानकारी दी कि भारतीय सैनिक कल्याण संगठन द्वारा इस सम्बन्ध में जिले के अन्तर्गत प्रत्येक गांव के एक-एक सेवानिवृत्त सैनिक को पत्र भी भेजा जा रहा हैं ताकि अधिक-से-अधिक पैंशनर इस कैम्प का लाभ उठा सकें।
0 comments:
Post a Comment