हत्यारोपी काबू
सिरसा,(थ्री स्टार): रानियां पुलिस ने गांव सादेवाला में बीती 6 जनवरी को विवाहिता की जलने से हुई मौत प्रकरण में मृतका के हत्यारोपी पति को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी जगदीश जोशी ने बताया कि बीती 6 जनवरी को गांव सादेवाला निवासी मायादेवी(23 साल)पुत्री सतबीर ङ्क्षसह की जल जाने के कारण मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के पिता सतबीर ङ्क्षसह निवासी घोडांवाली की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति राजकुमार व सास सावित्री पत्नी ठाकरराम के खिलाफ भादंसं की धारा 498ए, 304बी, 34 के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस ने मृतका के पति राजकुमार को काबू कर लिया है।
0 comments:
Post a Comment