Wednesday, January 19, 2011

हत्यारोपी पति, सास व ससुर गिरफ्तार

सिरसा,(थ्री स्टार): शहर सिरसा पुलिस ने गौशाला मौहल्ला में बीती 12 जनवरी को हुई विवाहिता की हत्या मामले में मृतका के पति, सास व ससुर को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए सिरसा की सब्जी मंडी के चौकी प्रभारी रामकुमार ने बताया कि बीती 12 जनवरी को गौशाला मौहल्ला निवासी ज्योति पत्नी नलिन की फांसी लगने के कारण मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के भाई डबवाली निवासी विकास की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया था। इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने मृतका के पति नलिन, ससुर भगवानदास तथा सास शांतिदेवी निवासी गौशाला मौहल्ला को काबू कर लिया है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP