33वीं राज्यस्तरीय पुरूष व महिला प्रतियोगिता का आयोजन 14 को
सिरसा,(थ्री स्टार): गांव पन्नीवालामोटा में 33 वीं राज्यस्तरीय पुरूष व महिला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आगामी 14,15 व 16 जनवरी को किया जायेगा। विस्तृत जानकारी देते हुए गांव पन्नीवाला मोटा के पूर्व सरपंच श्रवण डूडी ने बताया कि गांववासियों के सहयोग से इस बार गांव में खेलों का आयोजन होगा। श्री डूडी ने कहा कि बालीवाल प्रतियोगिता का शुभ आरंभ खेलरत्न एवं ऐलनाबाद के विधायक भाई अभय सिंह चौटाला 14 जनवरी प्रात: 11 बजे करेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गोपी चंद गहलोत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सिरसा के अध्यक्ष डॉ. सीताराम व रानियां के विधायक कृष्ण कम्बोज होंगे। पूर्व सरपंच ने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता का समापन 16 जनवरी को सायं राज्यसभा सांसद रणबीर गंगवा करेंगे। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों का ठहरने व हर प्रकार का प्रबंध गांववासियों की और से किया जायेगा। विजेता टीमों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर बार विभिन्न गांवों में जनवरी माह में वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि गांववासी खिलाडिय़ों का स्वागत करने हेतू बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
0 comments:
Post a Comment