Wednesday, January 12, 2011

चिकित्सा कैंप 16 को

सिरसा,(थ्री स्टार): स्थानीय गुरूनानक नगर स्थित गुरूद्वारा साहिब गुरू संगत प्रबन्धक कमेटी एवं अमित वासिल आँखों के हस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 16 जनवरी रविवार को नेत्र जांच, आप्रैशन कैम्प तथा हड्डी जोड़ चिकित्सा कैम्प का आयोजन गुरूनानक नगर में कमेटी के प्रधान सरदार निरंजन सिंह की अध्यक्षता में लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हस्पताल के प्रवक्ता धनराज सोनी ने बताया कि कैम्प में दिल्ली स्थित वेणु आई इंस्टीट्यूट के प्रसिद्ध रेटिना सर्जन नेत्र रोगियों की नि:शुल्क जांच करेंगे तथा दवाईयां भी मुफ्त दी जाएंगी। सफेद मोतिया बिंद से पीडि़त नेत्र रोगियों का ईलाज अमित वासिल आँखों का हस्पताल में बिना टांका पट्टी के फैको मशीन द्वारा लैंस डालकर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कैम्प में हड्डी एवं जोड़़ों के दर्द, रीढ़ की हड्डी का दर्द, कमर दर्द, हाथों-पैरों का सुन्नापन, व बच्चों का लडख़ड़ाना आदि बीमारियों का ईलाज श्रीराम हस्पताल एवं फिजीयोथैरेपी के संचालक डॉ० विनोद जांगड़ा द्वारा विदेशी मशीनों के माध्यम से किया जाएगा। इस सम्बन्ध में कमेटी के प्रधान सरदार निरंजन सिंह ने नगरवासियों से इस कैम्प का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP