Monday, February 20, 2012

जिला की सभी ढाणियों में बिजली दी जाएगी: गोपाल कांडा

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला की सभी ढाणियों में बिजली दी जाएगी और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचाने के लिए नए माइनरों एवं खालों का निर्माण तथा पुराने खालों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा जिन पर करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। यह जानकारी हरियाणा के गृह राज्य, उद्योग एवं स्थानीय निकाय मंत्री गोपाल कांडा ने आज जिले के गांव सलारपुर में डेरा बाबा भूम्मणशाह में बाबा की समाधि की आधारशिला रखने उपरांत ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पूर्ण संत और परमात्मा मेें कोई अंतर नहीं होता। साधु संत महात्माओं के आशीर्वाद से ही हम जीवन बिता रहे हैं। संत कभी मरते नहीं वे अदृश्य हो जाते हैं हम अगर सच्चे दिल से उनको याद करें तो वो हमारे पास ही होते हैं। इस मौके पर श्री कांडा ने बाबा की समाधि के लिए पांच लाख रुपए की धनराशि दी और सलारपुर में ही गुरूद्वारा साहिब के लिए दो लाख रुपए दिए। उन्होंने ग्रामवासियों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए एक ट्यूबवैल लगवाने की घोषणा की। महिलाओं के लिए सिलाई केंद्र बनाने की घोषणा की, इस केंद्र में 25 सिलाई मशीनें उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ-साथ गांव में कंप्यूटर सेंटर बनाने की बात कही। गांव में बस स्टॉप बनाने की भी घोषणा की।
गृह राज्यमंत्री ने कहा कि गांव में पिछड़ापन समाप्त करने के लिए 19 फरवरी 2009 को एक विशेष विकास कार्यक्रम योजना शुरू की गई। इसी योजना के तहत मार्च 2011 तक विभिन्न विकास कार्यों पर 80 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांव में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 31.36 करोड़ रुपए की लागत से मार्च 2011 तक 940 महिला चौपालों का निर्माण करवाया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2004-05 में पंचायत विभाग का बजट 44.08 करोड़ रुपए था जो वर्ष 2011-12 में बढ़ाकर 745 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है तथा मार्च 2005 से मार्च 2011 तक पंचायत विभाग द्वारा कुल 2669.32 करोड़ रुपए विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए गए हैं। श्री कांडा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंचायत समिति को 50-50 लाख रुपए वार्षिक अनुदान देने के उद्देश्य से अन्य प्रोत्साहन की घोषणा की ताकि उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार हो सके। ऐसा पहली बार हुआ है कि पंचायत समितियों को वार्षिक अनुदान दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब पंचायतों को एक ट्यूबवैल योजना के लिए 11 हजार रुपए, दो ट्यूबैवल के लिए 15 हजार रुपए तथा तीन ट्यूबवैल के लिए 20 हजार रुपए मासिक दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग का राज्य योजना व 2004-05 में 381.43 करोड़ रुपए था जो वर्ष 2011-12 में बढ़ाकर 1628 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 2012-13 तक हरियाणा को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि बिजली वितरण व्यवस्था में सुधार के लिए मार्च 2005 से फरवरी 2011 तक एक लाख 97 हजार 622 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा को देश का पहला सोलर स्ट्रीट लाइट जिला बनाने हेतु 30 अगस्त 2010 से 12 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से 333 गांवों में 6660 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। मार्च 2011 तक 263 गांवों में 9.99 करोड़ रुपए की लागत से 5260 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि गांव में अक्षय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने वाली पंचायतों को राज्य स्तरीय प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमश: चार लाख, तीन लाख तथा दो लाख रुपए दिए जाते हैं। इस मौके पर ग्रामीणों ने श्री कांडा का जोरदार स्वागत किया व श्री कांडा के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस मौके पर कृष्ण सैनी, प्रेम शर्मा, जिला पार्षद कैलाश रानी, हाकम चंद, डेरा बाबा गुरमुख, श्री लक्ष्मण गुर्जर, विजय यादव, एक्स सरपंच अजीत सिंह, बूटा सिंह, सतनाम नंबरदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। श्री कांडा ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP