Wednesday, February 22, 2012

सिरसा के विकास के लिए करोड़ों रूपये की राशि हुई जारी: गोपाल कांडा

सिरसा,(थ्री स्टार): गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपये की राशि जारी की जा चुकी है, जिससे गांवों में गलियों, सड़कों और स्कूलों के नवनिर्माण पर खर्च किया जाना है। इसके अतिरिक्त अनेक गांवों में आंगनबाड़ी केन्द्र बनाए जाने हैं। उन्होंने कहा कि सलारपुर से खाजाखेड़ा मोड तक की सड़क के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है तथा सलारपुर में 43.61 लाख की लागत से गांव की गलियो, चौपाल और श्मशान भूमि के फर्श का निर्माण किया जाएगा, जिन पर शीघ्र ही कार्य आरंभ हो जाएगा। कांडा गांव मोहम्मदपुर-सलारपुर में जन समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उपस्थित ग्रामिणों से गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सिरसा के सभी वार्डों में गलियों के निर्माण के लिए नगर परिषद और नगर सुधार मंडल को साढ़े 10 करोड़ की राशि जारी की गई है। इसके अतिरिक्त जिला विकास योजना के तहत ग्रामीण गलियों के लिए 96 लाख रुपये जारी किये गये हैं। कांडा ने कहा कि दर्जनों गांवों में जिम का सामान उपलब्ध करवा दिया गया है और खेल स्टेडियम बनवाए जा रहे हैं। कांडा ने कहा कि रानियां रोड का निर्माण हाई-वे की तर्ज पर किया जा रहा है। इसी के साथ-साथ डिंग से जोधकां, सलारपुर से खाजाखेड़ा मोड तथा शेरपुरा से चाडीवाल होती हुई चौपटा स्टेट हाईवे की सड़क का निर्माण कार्य के लिए राशि मंजूर की जा चुकी है। गृह राज्यमंत्री ने कहा कि सतनाम सिंह चौक से लेकर मिल्क प्लांट तक आधुनिक स्ट्रीट लाईटों की व्यवस्था की जा रही है। श्री कांडा ने कहा कि पंजुआना जलघर और नटार डिस्पोजल का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके पूर्ण होते ही शहर में सीवरेज और पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, प्रेम शर्मा, सूरत सैनी, लड्डू सिंह, मक्खन सिंह, कृपाल सिंह, बुटा सिंह, कैलाश रानी कम्बोज,रानी रंधावा, भूपेश गोयल, गोबिन्द राम गोयल, राजेन्द्र मकानी, तरसेम गोयल, राजेन्द्र पप्पू, महेन्द्र सेठी, राजेन्द्र जिंदल ठेकेदार, राजू सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP