Monday, November 8, 2010

गुणवान विद्यार्थी ही नैतिकता की कसौटी पर उतरता है खरा: साहुवाला

सिरसा,(थ्री स्टार): जिस विद्धार्थी में सत्यवादिता, निष्टकपता, सदाचार, संतोष, परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा समयनिष्ठा के गुण होंगे वही निश्चित तौर पर नैतिकता की कसौटी पर खरा उतरेगा और उन्नति के चरमोत्कर्ष पर पहुॅच कर अपने शहर का नाम रोशन करेगा ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला ने स्थानीय स्टैण्डर्ड ड्रीम प्ले स्कूल में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमें अपने उद्देश्य तक पहुंचने के लिए हमारे मन में उत्साह और एकाग्रता होनी चाहिए तथा इतना आत्मविश्वास होना चाहिए कि जिससे सफ लता हमारे कदम चूम लें। श्री साहुवाला जी ने कहा कि बच्चों को पढाई के साथ-साथ सांस्कृ तिक कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए जिससे उनमें एक नया जोश उत्साह पैदा होता हैं तथा देश के प्रति सेवा करने का जज्बा पैदा होता है। उन्होंने कहा कि देशभक्ति के गीतों से बच्चों को देश के इतिहास के बारे में पता चला हैं। उन्होंने कहा कि हमारे में संतोष, परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा समयनिष्ठा के गुण होने चाहिए ताकि हम और प्रगति कर सकेंगे। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य अमन मोंगा ने कहा कि हर बच्चा सफ होना चाहता है परन्तु जिन्दगी में सफ लता के साथ-साथ असफलता का आगमन होता ही रहा हैं और जो लोग अपने आप पर निर्भर होते हैं तथा अपना हर कार्य स्वयं करते है वे कभी असफल नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि महापुरूष वे ही बनते हैं जो स्वाबलम्भी बनते हैं। इस अवसर पर लायन्स क्लब सिरसा अमर के चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला ने वैभव, गरिमा, असिजा, कृ ष्णा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लायन जीवन जिन्दल, लायन सतपाल फु टेला, लायन चन्द्रशेखर, लायन राहुल फु टेला, लायन अमित बांंसल, लायन संजय जैन, लायन महेंद्र पोपली अन्य सदस्य उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP