Monday, January 31, 2011

मालिक को लौटाए गुम हुई नकदी व कागजात

सिरसा,(थ्री स्टार): पटेल नगर निवासी रोहताश छापरवाल को करीब 15 दिन पहले एक लिफाफे पर लावारिस अवस्था में रंगड़ी रोड पर मिले पैसों व कागजातों का मालिक आखिरकार आज मिल ही गया। कागजात बारे पूरी जानकारी लेकर वास्तविक मालिक के प्रति आश्वस्त होने के बाद 21000 रुपए व जमीन की रसीदें व एफडी के कागजात आदि सामान सुरेंद्र बेनीवाल निवासी रायपुर को सौंप दिए गए। सामान बारे सुरेंद्र बेनीवाल ने बताया कि वह पीएसीएल कम्पनी में बतौर एरिया मैनेजर कार्यरत है तथा 15 दिन पहले मैच्योर होने वाली तीन एफडी, 21000 रुपए व जमीन संबंधि कागजात ऑफिस में जमा करवाने के लिए सिरसा स्थित अपने कार्यालय की ओर बाइक पर आ रहा था। उसी दौरान कच्चे मार्ग के गढ्ढों की वजह से बाइक के बैग से उछलकर उक्त सामान से भरा लिफाफा रंगड़ी रोड पर गिर गया। उन्होंने बताया कि इस बाबत उन्होंने अनेक लोगों से बात की, लेकिन उनका सामान नहीं मिला। गत दिवस सांध्य दैनिक 'पल-पलÓ समाचार पत्र में गुमशुदा सामान बारे पढ़कर उन्होंने रोहताश व सतपाल छापरवाल को मोबाइल पर सामान बारे जानकारी दी, जिस पर आज उन्होंने हिसार रोड पर प्रीतम पैलेस स्थित 'पल-पलÓ समाचार पत्र में पहुंचकर सामान बारे पूरी पहचान बताई, जिसके बाद रोहताश व सतपाल छापरवाल ने उनका सामान व नकदी उन्हें लौटा दी। इस अवसर पर रोहताश के पिता का. जीवनराम छापरवाल, कम्पनी के मैनेजर वजीर सिंह विर्क, सुरेंद्र गुगलानी, समाचार पत्र के समाचार प्रभारी भूपेंद्र पन्नीवालिया आदि उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP